बाइक से टकराकर पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, 6 की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल

बाइक से टकराकर पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, 6 की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सिवा नगर के पास ये हादसा हुआ है।

पढ़ें- सांसदों के फर्जी लेटर पैड के जरिए कंफर्म कराते थे टिकट, खुलासे के बाद अब रेलव…

जानकारी के अनुसार गोंडा के तरबगंज के रहने वाला परिवार स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार था। इसकी एक मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट हुआ, जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। सभी को मृत घोषित किया गया है। वहीं बाइक सवार शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पढ़ें- 1 ,2 या 3 नहीं जुलाई में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले…

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों ने घटना के फौरन बाद सभी लोगों को पानी से बाहर निकाला।

पढ़ें- महिला पर कोरोना वायरस का खौफ इतना हुआ हावी, चाकू से गोदकर मासूम बेट…

पुलिस को सूचना दी लेकिन किसी की जान नहीं बची। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।नेशनल हाईवे 730 पर हुए इस हादसे सभी डेड बॉडी को अस्पताल पहुंचाया गया है।