Accident : जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग बचकर निकल गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।
Read More : बिजली के खंभे से टकराते ही कार में लगी भीषण आग, झुलसकर एक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन अन्य लोग कार से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन सुरेश कार में फंस गया और उसमें झुलसने उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुचामन क्षेत्र के हीरानी गांव में कार की टक्कर से बिजली का खंभा अचानक कार पर गिर गया। जिससे कार में आग लग गई।
Read More : अयोध्या कोर्ट को बम से उड़ाने की साजिश! जिला जज को मिला धमकी भरा पत्र
घटना स्थल पर मौजूद एक एक महिला की वजह से अन्य तीन की जान बची। बताया गया कि वहां काम करने वाली एक महिला ने कार की खिड़की को लकड़ी के डंडे से तोड़ दिया जिससे तीनों व्यक्ति कार की खिड़की से बाहर निकल सके। सुरेश फंस गया और उसकी मौत हो गई।