सीएक्यूएम ने पराली जलाने पर रोक के लिए पंजाब, हरियाणा में उड़न दस्ते तैनात किए

सीएक्यूएम ने पराली जलाने पर रोक के लिए पंजाब, हरियाणा में उड़न दस्ते तैनात किए

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने धान कटाई के चालू सत्र के दौरान पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पंजाब के 16 जिलों और हरियाणा के 10 जिलों में उड़न दस्ते तैनात किए हैं।

इसने यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए मोहाली/चंडीगढ़ में जल्द ही ‘धान पराली प्रबंधन प्रकोष्ठ’ स्थापित किया जाएगा।

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों ने 2024 खरीफ सत्र के दौरान धान की पराली जलाने की प्रथा को खत्म करने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है।

इसमें कहा गया है कि निगरानी प्रयासों को मजबूत करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के उड़न दस्तों को अगले दो महीनों के लिए दोनों राज्यों के चिह्नित जिलों में तैनात किया गया है।

सीएक्यूएम ने कहा, ‘‘ये उड़न दस्ते जिला स्तरीय अधिकारियों और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।’’

पंजाब के 16 जिले जहां उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं, उनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, मोगा, मुक्तसर, पटियाला, संगरूर और तरनतारन शामिल हैं।

हरियाणा के 10 जिलों में अंबाला, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि ये दस्ते जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करेंगे और अपने-अपने जिलों में पराली जलाने पर रोक के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोग और सीपीसीबी को प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश