Captain Amarinder met Doval after Shah, said – I will not be in Congress

कैप्टन अमरिंदर ने शाह के बाद डोभाल से की मुलाकात, बोले- कांग्रेस में नहीं रहूंगा

Captain Amarinder met Doval after Shah, said – I will not be in Congress

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: September 30, 2021 2:06 pm IST

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के करीब आते-आते सियासी उठापटक भी जारी है।  पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अचानक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पर अटकलों और कयासों का दौर और तेज हो गया।

पढ़ें- 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी सभी निजी शराब दुकानें, लिया गया सबसे बड़ा फैसला

कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को गृहमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की, उसके बाद गुरुवार को वे अचानक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मिलने पहुंच गए।

पढ़ें- कोवैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए अच्छी खबर, 5 अक्टूबर को मिल सकती है WHO की मंजूरी.. विदेश यात्रा में होगी आसानी 

हालांकि कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से अपमानित होकर वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए हैं, उससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वे लगातार इससे इंकार करते रहे। राजधानी दिल्ली पहुंचने पर भी वे मीडिया से बातचीत में अपने दौरे को राजनीतिक होने से मना करते रहे।

पढ़ें- देश में कोरोना के 23,529 नए केस, 311 की मौत.. लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद भी उन्होंने इसे पंजाब से जोड़ने के बजाए कहा कि वे यहां किसानों के आंदोलन को लेकर बात करने आए थे।

पढ़ें- अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 बारों पर चला बुलडोजर.. सबसे बड़ी कार्रवाई

गुरुवार को उन्होंने साफ किया कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं, लेकिन अपमान नहीं सहन कर सकते, इसलिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

 
Flowers