CM Mamata Banerjee on NDA

‘अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती’..! सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान, NDA को लेकर कही ये बात..

CM Mamata Banerjee on NDA: ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे खेद है, लेकिन मैं एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती।

Edited By :   Modified Date:  June 8, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : June 8, 2024/7:00 pm IST

CM Mamata Banerjee on NDA : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में शानदार जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की तथा लोकसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। इस बीच, ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और शुभकामनाओं को लेकर एक बयान दिया है।

read more : IND vs PAK Free Live Match : कल होगा भारत का पाकिस्तान से मुकाबला, जानें कहां देखें लाइव प्रसारण और मोबाइल पर मुफ्त स्ट्रीमिंग 

CM Mamata Banerjee on NDA : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे खेद है, लेकिन मैं एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए होंगी। मैं सभी सांसदों से कहूंगी कि वे अपनी पार्टी को मजबूत करें…हम आपकी पार्टी को नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से विभाजन होगा, आपकी पार्टी के लोग खुश नहीं हैं।”

बता दें कि तृणमूल ने बंगाल में अपना वर्चस्व कायम रखा है और पार्टी ने प्रदेश की 42 में से 29 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। राज्य में, मुख्य विपक्षी दल भाजपा की सीट संख्या घट कर 12 रह गई, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp