ED Raids CM Hemant Soren’s House : रांची। एक तरफ तो लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तो दूसरी ओर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, तो दसूरी ओर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है। ईडी लगातार हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर छापेमार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इस बीच, बड़ा अपडेट सामने आया है। ईडी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एसयूवी कार के अलावा सोरेन के ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश जब्त किया गया।
ED Raids CM Hemant Soren’s House : ईडी ने दक्षिणी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के बंगले पर छापेमारी की और ईडी की टीम करीब 13 घंटे तक बंगले में मौजूद रही। ईडी की टीम झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी। ईडी ने बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की BMW कार और कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Jharkhand CM Hemant Soren remains untraceable. Enforcement Directorate has recovered Rs 36 lakhs in cash and also seized two cars from the Delhi residence of Jharkhand CM Hemant Soren during the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam: Sources pic.twitter.com/Hx605sZAiW
— ANI (@ANI) January 30, 2024
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है, “…मैं राज्यपाल से संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करता हूं। उनके (सीएम सोरेन के) भाई और भाभी ने मुझसे बात की है।” वे सभी दुखी हैं कि इस पार्टी (झामुमो) का गठन शिबू सेन और दुर्गा सेन ने किया था, लेकिन वह (सीएम) अपनी पत्नी को प्रभार देना चाहते हैं – कोई भी इस पर सहमत नहीं हो रहा है और वह एक भगोड़े की तरह अपनी पत्नी के लिए प्रभार पाने की कोशिश कर रहे हैं। .मुझे लगता है कि (झारखंड में) राष्ट्रपति शासन के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है।”
#WATCH | Delhi | On ED probe against Jharkhand CM Hemant Soren, BJP MP Nishikant Dubey says, “…I request the Governor to send a report under Article 355 of the Constitution. His (CM Soren’s) brother and sister-in-law have spoken to me. They are all sad that this party (JMM) was… pic.twitter.com/2gcrmYok70
— ANI (@ANI) January 30, 2024
ईडी की इस कार्रवाई के बाद सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार सुबह जब दिल्ली आवास में टीम पहुंची तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। रविवार रात तक सोरेन के इसी आवास में मौजूद होने की सूचना थी। ईडी की छापेमारी से पहले आवास से निकले सोरेन अभी तक सामने नहीं आए हैं। सोरेन कहां हैं इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।