नई दिल्ली : Candle marching mob pelted stones at police : पिछले कुछ समय से देश में लगातार दंगे हो रहे हैं। इन दंगों में कई बार लोग पुलिस को भी अपना निशाना बना लेते है। गुरूवार को दिल्ली के शाहदरा में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां कैंडल मार्च कर रही भीड़ ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव करने के बाद सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
Candle marching mob pelted stones at police : दरअसल, यह कैंडल मार्च गांधी नगर में एक महिला की हत्या के आरोपी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर किया जा रहा था। इस दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पीसीआर और आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। साथ ही वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए।
Candle marching mob pelted stones at police : बवाल कर रहे कुछ लोग गांधी नगर पुलिस थाने में भी घुस गए और वहां भी पथराव कर तोड़फोड़ की। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले को संभाल लिया। अब पुलिस बवाल करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं पूरे मामले में शाहदरा के डीसीपी सत्य सुंदरम का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं और मौके से पूरी तरह से भीड़ को हटा दिया गया है। इस कैंडल मार्च को ऑर्गनाइज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने भीड़ को उकसाया और बवाल को बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़े : मदर डेयरी ने सोयाबीन समेत इन चीजों की कीमतों में की कटौती, नए दाम जाने यहां
Candle marching mob pelted stones at police : भीड़ ने जैसे ही अचानक बैरिकेड को तोड़ा और पथराव शुरू किया तो पुलिस ने लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में करने का प्रयास करना पड़ा। हालांकि इस दौरान भी कुछ लोग लगातार पथराव करते रहे। बाद में पुलिस ने भीड़ को लाठियां भांज कर तितर बितर किया और माहौल को काबू में किया।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
25 mins ago