Candidate collects 10000 coins for Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने में जुटे हुए हैं। कर्नाटक के यादगीर से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार ने जमानत की राशि एक रुपये के सिक्कों में जमा किया। उन्होंने एक-एक रुपए के सिक्कों को मिलाकर 10 हजार रुपए जमा किया।
आपको बता दें कि यादगीर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी ने 10 हजार रुपये की पूरी जमा राशि एक रुपये के सिक्के में देकर निर्वाचन अधिकारियों का कमरतोड़ काम दिया। यंकप्पा ने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से सिक्के एकत्र किए थे। वह अपने गले में एक बैनर के साथ पहुंचे, जिसमें 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ बीआर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना के चित्र थे।
निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 10,000 रुपये की जमा राशि एक रुपये के सिक्कों में दी है। यादगीर स्थित कार्यालय में मेज पर पड़े सिक्कों को गिनने में निर्वाचन अधिकारियों को दो घंटे लग गए। यादगीर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा अपने गले में बैनर लटकाकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे।
Candidate collects 10000 coins for Karnataka Assembly Election: पोस्टर में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ बी आर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना के चित्र थे। कलाबुरगी जिले के गुलबर्गा विश्वविद्यालय से कला स्नातक यंकप्पा के पास सिर्फ 60,000 रुपये की संपत्ति है। वहीं पिता के पास एक एकड़ 16 गुंटा जमीन (40 गुंटा एक एकड़ के बराबर) है।
कन्नड़ में लिखा एक संदेश था, ‘सिर्फ एक रुपया नहीं, एक वोट है। तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा।’
प्रतियोगी ने कहा कि उसने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल यात्रा की और मतदाताओं से सिक्के एकत्र किए।