नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि नवरात्रि से पहले ‘अवैध’ मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक करनैल सिंह ने नवरात्रि से पहले फुटपाथों और दुकानों पर खुलेआम मीट बेचे जाने को लेकर चिंता व्यक्त की।
वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, ‘सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं कोई कोई अवैध रूप से बैठा है तो उसे हटाया जाना चाहिए।’
उन्होंने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी तरह के अतिक्रमण की जानकारी देने को कहा और आश्वस्त किया कि इस मुद्दे के समाधान के लिए अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करूंगा।’
वर्मा ने सदन को बताया कि राजधानी में मांस और मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का आह्वान किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में भाजपा पर चुनिंदा तरीके से कानून लागू करने का आरोप लगाया।
संजय सिंह ने कहा, ‘अगर भाजपा में हिम्मत है तो उसे नवरात्रि के दौरान बड़े रेस्तरां और शराब की दुकानें भी बंद कर देनी चाहिए।’
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमानों को ईद की किट्स बांट रही है, वहीं दूसरी ओर वह छोटे मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई भी कर रही है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश