कलकत्ता उच्च न्यायालय मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे पर 10 जुलाई को करेगा सुनवाई

कलकत्ता उच्च न्यायालय मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे पर 10 जुलाई को करेगा सुनवाई

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 03:33 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 03:33 PM IST

कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में 10 जुलाई को सुनवाई करेगा।

बोस ने 28 जून को बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसके एक दिन पहले ममता बनर्जी ने यह दावा किया था कि महिलाओं ने उनसे (ममता से) शिकायत की है कि उन्हें राजभवन जाने में डर लगता है।

राज्यपाल के वकील धीरज त्रिवेदी ने न्यायाधीश कृष्ण राव की अदालत के समक्ष मामले को प्रस्तुत किया, जिन्होंने बुधवार को मुकदमे की जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

अदालत ने कहा कि वह इस मामले पर 10 जुलाई को सुनवाई करेगी।

यह टिप्पणी करते हुए कि मुकदमा खबरों के आधार पर दर्ज किया गया है न्यायाधीश कृष्णा राव ने बोस के वकील से कहा कि इस मामले में जिन प्रकाशनों का संदर्भ दिया गया है उन्हें पक्ष नहीं बनाया गया है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश