कलकत्ता हेरिटेज कलेक्टिव ने 135 साल पुरानी चैतन्य लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार शुरू किया |

कलकत्ता हेरिटेज कलेक्टिव ने 135 साल पुरानी चैतन्य लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार शुरू किया

कलकत्ता हेरिटेज कलेक्टिव ने 135 साल पुरानी चैतन्य लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 06:22 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 6:22 pm IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर जैसी प्रमुख शख्सियतों से जुड़ी 135 साल पुरानी चैतन्य लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है।

चैतन्य लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार की पहल कलकत्ता हेरिटेज कलेक्टिव ने की है, जो शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत को सहेजने के लिए नेताओं, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, पेशेवरों, कलाकारों और विरासत विशेषज्ञों को एकजुट करने वाला सगंठन है। इस पुस्तकालय में एक लाख से अधिक पुस्तकें और हजारों पत्रिकाएं मौजूद हैं।

कलकत्ता हेरिटेज कलेक्टिव के संस्थापक न्यासी मुकुल अग्रवाल ने कहा, “हम चैतन्य लाइब्रेरी के खोये गौरव को पुनः स्थापित करना चाहते हैं, जो कभी शिक्षा और अध्ययन का केंद्र थी।”

उन्होंने बताया कि 1889 में रवींद्रनाथ टैगोर और कुंज बिहारी दत्ता जैसे दिग्गजों द्वारा स्थापित इस पुस्तकालय में 25,000 पत्रिकाएं मौजूद हैं, जिनमें से कुछ 19वीं सदी की हैं।

परियोजना से जुड़े प्रख्यात चित्रकार शुभप्रसन्ना ने कहा, “मुझे चैतन्य लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार कार्य का हिस्सा होने पर गर्व है, जो भावी पीढ़ियों के लिए अध्ययन और अनुसंधान के केंद्र के रूप में काम करेगी।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers