आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी

आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी

आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 12, 2021 7:49 pm IST

गुवाहाटी, 12 जुलाई (भाषा) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने असम के पांच अस्पतालों में आठ साल से भी ज्यादा वक्त से ट्रॉमा केयर केन्द्रों का संचालन नहीं करने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की खिंचाई की।

राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश कैग की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्तपोषित ये केन्द्र सिर्फ आवश्यक मानव संसाधन की कमी के कारण संचालित नहीं हो रहे हैं, जबकि इन पर 7.32 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

कैग की यह रिपोर्ट 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के लिए है। ये आपात ट्रॉमा केयर केन्द्र बोंगाईगांव, हाफलांग, दीफू, नलबारी और नगांव के सरकारी अस्पतालों में संचालित होने थे।

 ⁠

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में