Puneet Khurana Suicide Case: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले 1 घंटे का वीडियो बनाया है, जिसमें बताया की कैसे उसकी बीवी और उसके परिवार वाले उसको परेशान करते थे।
पुनीत के परिवार ने उनकी पत्नी माणिका पाहवा और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुनीत के परिवार का कहना है कि माणिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, मेरी भाभी माणिका ने माता-पिता और बहन के साथ मिलकर मेरे भाई को परेशान किया है। उन्होंने मेरे भाई से कहा, तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो।
पुनीत और उनकी पत्नी माणिका के बीच हुई अंतिम बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसने इस दिल दहला देने वाले मामले में और विवाद जोड़ दिया है। फिलहाल परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के रहने वाले पुनीत ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली
पुनीत मरने से पहले 1 घंटे की वीडियो बनाई है जिसमें बताया की कैसे उसकी बीवी और उसके परिवार वाले उसको परेशान करते थे pic.twitter.com/jo7WvThlRa
— Priya singh (@priyarajputlive) January 2, 2025
Viral Audio for between the #Delhi Businessman who was found Dead Amid #Divorce Conflict, from harassment by his wife and her family.#OneMoreAtulSubhash #OneMore #PuneetKhurana #suicide https://t.co/j6er986B63 pic.twitter.com/5Lti1t8GPS
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 1, 2025