Cable Bill Prices Increased: जहां एक तरफ जनता पर महंगाई से परेशान है उधर आए दिन जनता को रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। केबल उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर केबल कंपनियों ने चैनल के मासिक बिल में 8 से 10 फीसदी बढोत्तरी कर दी है। वहीं यूपीसीएल द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत बिजली के पोलों पर से अवैध रुप से लगी केबल काटने से केबल प्रसारण में बार-बार बाधा आ रही है। केबल ऑपरेटरों में उपभोक्ताओं को सेवाएं देने में पसीने छूट रहे हैं।
Cable Bill Prices Increased: एशियाई खेल और क्रिकेट विश्व कप के मैच शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं का प्रेशर कई गुना बढ़ गया है। दून में उत्तरांचल केबल नेटवर्क के हजारों उपभोक्ताओं के मासिक बिल में आठ से दस फीसदी तक बढोत्तरी हुई है। डेन, ब्लू स्काई नेटवर्क व सिटी केबल नेटवर्क के उपभोक्ताओं पर भी बढ़ी हुई मासिक दरों का दबाव है। यूसीएन के एचडी पैक 410 की बजाय 440 तक पहुंच गया है। गोल्ड पैक में भी 18 रुपये की बढोत्तरी हुई है। ट्राई के नए प्रावधान एनटीओ 3.0 लागू होने से सभी पर दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ा है।
Cable Bill Prices Increased: वहीं इन दिनों शहर में बिजली के पोलों से काटी जा रही केबल व दूर संचार नेटवर्क की केबल के अभियान ने मल्टी सिस्टम ऑपरेटर-एमएसओ समेत अन्य केवल ऑपरेटर्स की चिंताएं बढ़ा दी है। यूपीसीएल ने प्रति पोल कंपनियों से सौ रुपए प्रतिवर्ष वसूलने का फरमान जारी किया है। जिसके बाद कईयों ने पैसे जमा भी कराए हैं। जिन्होंने अभी तक यूपीसीएल में पैसे जमा नहीं कराए उनकी केबल काटी जा रही हैं
Cable Bill Prices Increased: यूसीएन के विनय उनियाल ने बताया कि उन्होंने शहर के 1100 से अधिक पोल पर केबल लगाने की एवज में कुल 2.26 लाख रुपये जमा कराए हैं। वहीं डेन के संतोष सकलानी ने बताया कि डेन ने भी 1945 पोल के लिए ढाई लाख रुपये से अधिक जमा कराया है। इसके बावजूद उनकी केबलें काटी जा रही। इससे चार-चार घंटे प्रसारण ठप हो रहा है।
Cable Bill Prices Increased: बिजली के पोल पर केबल से शुल्क वसूलने का आइडिया आने के बाद जियो रिलायंस, भारती एयरटेल, टेलीकॉम नेटवर्क, विंध्या टेलीलिक्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टेलीसॉनिक, रेटेल कॉपपोरेशन जैसी 21 नेट प्रदाता कंपनियों ने यूपीसीएल में प्रति पोल के हिसाब से करोड़ों रुपये जमा कराए हैं। जियो रिलायंस, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने पांच साल के हिसाब से पैसे जमा कराकर यूपीसीएल की कमाई में वृद्धि की है। वहीं छोटे, मंझोले केबल ऑपरेटरों के सामने चुनौती भी पेश की है।
Cable Bill Prices Increased: दून में बिजली के पोलों पर अवैध रुप से लगी केबल हटाने का काम शुरू हो गया है। वह बिजली पोलों को व्यवस्थित करना चाहते हैं। जल्द ही यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। सिर्फ उन्हीं की केबल लगने दी जाएगी जो शुल्क जमा करेंगे। इसके लिए प्रति पोल 100 रुपये शुल्क तय किया गया है। तारों के जाल में यह बताना मुश्किल है कि किस नेटवर्क की तारें कट रही हैं, ऐसे में अभियान के दौरान सम्बंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर तार हटाने का काम जारी है।
ये भी पढ़ें- Gas Cylinder Subsidy: सीएम ने गैस सिलेंडर का पैसा किया अंतरित! 36 लाख महिलाओं के खाते में डाले 219 करोड़ रुपए