केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:02 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:03 AM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) 2.0 को मंजूरी दे दी, जिसके तहत एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को पांच साल में शहरी क्षेत्रों में किफायती कीमत पर घर बनाने, खरीदने या किराए पर लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एक बयान के अनुसार, सरकार इस योजना के तहत 2.30 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगी।

पीएमएवाई-यू 2.0 के पहले चरण में कुल 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जबकि 85.5 लाख से अधिक घरों का पहले ही निर्माण हो चुका है और ये लाभार्थियों को दिए किए जा चुके हैं।

यह केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र उम्मीदवारों को सभी मौसम के अनुकूल ‘पक्के’ घर उपलब्ध कराना है।

पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग या मध्यम आय वर्ग के परिवार (जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है) घर खरीदने या बनाने के लिए पात्र हैं।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत