पांच अधिवक्ताओं को कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने को मंजूरी
पांच अधिवक्ताओं को कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने को मंजूरी
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में पांच वकीलों को न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कॉलेजियम ने 25 फरवरी को हुई बैठक में अधिवक्ताओं स्मिता दास डे, रीतोब्रतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर और ओम नारायण राय के नामों को मंजूरी दी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के पदों की स्वीकृत संख्या 72 है, लेकिन फिलहाल 43 न्यायाधीश हैं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



