कोलकाताः CAA will be implemented केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं। दो दिवसीय इस दौरे के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित किया। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी। ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं। सीएए था, है और वास्तविकता होगी।
Read more : चीन में जबर्दस्ती किया जा रहा है लोगों का कोरोना टेस्ट, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
CAA will be implemented अमित शाह ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गोरखा लोगों को हमेशा गुमराह किया। केवल भाजपा ने उनके हितों का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या को तीन से बढ़ाकर 77 करने में मदद की। टीएमसी के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
Read more : इन चीजों को खाकर 150 सालों तक जीवित रहते हैं यहां के लोग, 70 की उम्र में भी बच्चे पैदा करती है महिलाएं
उन्होंने ममता पर वार करते हुए कहा कि ममता दीदी आपको तीन बार चुनने के बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं, जब तक आप बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी और सिंडिकेट का राज खत्म नहीं करेंगी तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी। ममता दीदी ने बंगाल को आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया है। 1947 में बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा था जो 2022 में घटकर 3.3% कर दिया गया। ममता दीदी क्या आप बंगाल की जनता को जवाब देंगी?
Read more : पत्नी और दो बेटियों को ऑटो में बिठाकर लगाई आग, फिर शख्स ने खुद भी कर ली खुदकुशी, सामने आई ये वजह
उन्होंने पूछा कि देशभर में कुछ भी होता है तो ममता दीदी टीएमसी का डेलीगेशन भेजती हैं। दीदी, बीरभूम में 8 महिलाओं और 1 बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वहां आपने डेलीगेशन क्यों नहीं भेजा? बीरभूम वाले आपके लोग नहीं हैं क्या?
#WATCH TMC is spreading rumours about CAA that it won't be implemented on ground, but I would like to say that we'll implement CAA on ground the moment Covid wave ends…Mamata Didi wants infiltration…CAA was, is & will be a reality:Union Home minister Amit Shah in Siliguri, WB pic.twitter.com/E1rYvN9bHM
— ANI (@ANI) May 5, 2022