नहीं है बैंक में जनधन खाता तो तुरंत खुलवाएं, मिलेगा 1.30 लाख का फायदा, ऐसे होगा योजना का लाभ

यदि आप भी पीएम जनधन योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो आपको 1.30 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है। हम आपको बताते हैं कैसे

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 01:49 AM IST,
    Updated On - December 18, 2022 / 10:40 AM IST

PM Jan Dhan Yojana: केंद्र सरकार देश के सभी गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक खास योजना लेकर आई जिसका नाम था प्रधानमंत्री जन-धन योजना। इस योजना का उद्देश्य था कि देश के सभी लोगों को बैंकिंग से सीधे जोड़ा जाए। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों के बैंक में खाते खोले गए। सबसे बड़ा फायदा इस योजना के अंतर्गत ये था कि बैंक में जीरो बैलेंस पर भी खाता खोला जाता है। जानकारी के मुताबिक अब तक देश में इस योजना के तहत 46.95 करोड़ लोगों ने बैंकों में खाता खुलवाया है। यदि आप भी पीएम जनधन योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो आपको 1.30 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है। हम आपको बताते हैं कैसे

कैसे होगा फायदा

PM Jan Dhan Yojana: सरकार हर जनधन खाताधारकों को 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस का लाभ देती है। इसमें 1 लाख रुपये एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30,000 लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। मोदी सरकार ने देश के गरीब वर्ग के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत साल 2014 में की थी। इस योजना के जरिए सरकार ने देश की गरीब और ग्रामीण वर्ग को बैंक से जोड़ा है। इस योजना के तहत आप जीरो बैलेंस पर भी किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत 46.95 करोड़ लोगों ने बैंकों में खाता खुलवाया है। इस योजना के से सरकार ने लोगों को न सिर्फ बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ है बल्कि उन्हें वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान की हैं। अगर आप पीएम जनधन योजना के लाभार्थी हैं तो आपको इस खाते के जरिए पूरे 1.30 लाख रुपये का लाभ मिल सकता हैं। आइए जानते हैं इसके डिटेल्स

जनधन खाते पर मिलते हैं कई फायदे

PM Jan Dhan Yojana: जनधन खाते पर अकाउंट होल्डर्स को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है। इसके साथ ही 10 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति यह खाता खुलवा सकते हैं। इसके साथ ही आपको आपको Rupay का डेबिट कार्ड मिलता है। अगर आप चाहें तो इमरजेंसी की स्थिति में खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं।

जनधन अकाउंट खुलवाने का तरीका

जनधन खाते को आप किसी भी सरकारी बैंक की ब्रांच में खोल सकते हैं।
इसके अलावा प्राइवेट बैंक में भी यह खाता खुलवाया जा सकता है।
किसी और सेविंग अकाउंट (Saving Account) को भी जनधन खाते में बदला जा सकता है।
इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको एक फॉर्म में अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता आदि जानकारी फिल करके फॉर्म जमा करना होगा। अगर किसी खाताधारक की मृत्यु एक्सीडेंट में हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके साथ सामान्य परिस्थिति में मृत्यु होने पर 30,000 रुपये का बीमा कवर मिलता है।