स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, वाट्सअप पर तस्वीर भेजकर होती थी बुकिंग, पुलिस ने किया भांडाफोड़ |Busted Sex Racket in Spa Center in Haldwani Uttarakhand

स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, वाट्सअप पर तस्वीर भेजकर होती थी बुकिंग, पुलिस ने किया भांडाफोड़

स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार! Busted Sex Racket in Spa Center in Haldwani Uttarakhand

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 30, 2021 9:40 pm IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। मौके पर पहुंचरी पुलिस की टीम ने मौके पर युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यहां स्पा के नाम पर बॉडी-टू-बॉडी मसाज की सुविधा दी जा रही थी। बता दें कि मामला शुक्रवार का है।

Read More: शादी के एक सप्ताह बाद ससुराल से आई बेटी की मौत की खबर, पुल पार करते वक्त महिला सहित तीन बहे

मिली जानकारी के अनुसार शहर के स्पा सेंटर में युवतियों को नौकरी देने के नाम पर अलग-अलग शहरों से बुलाया जाता था और देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था। बताया गया कि यहां वाट्सअप के जरिए पहले कस्टमर को युवतियों की तस्वीर भेजी जाती थी। पुलिस ने फिलहाल स्पा मैनेजर, दो संचालिकाओं समेत आठ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: अगले पांच दिनों के भीतर ​इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

10 हजार रुपए सैलरी का देते थे झांसा
बताया गया कि युवतियों को नौकरी के नाम 10 हजार रुपए सैलरी देने का झांसा देकर दूसरे राज्यों से बुलाया जाता था। हैरान करने वाली बात ये है कि स्पा सेंटर में युवतियों ने बॉडी टू बॉडी मसाज भी करवाया जाता था। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है।

Read More: यहां स्कूलों को फिर से बंद करने का आदेश जारी, 20 दिन के भीतर 40 बच्चों की मौत के बाद लिया गया फैसला