1 lakh Prize to CISF constable Kulvinder Kaur: ‘कंगना रनौत को तमाचा जड़ने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपए इनाम’ यहां के व्यापारी ने किया ऐलान

1 lakh Prize to CISF constable Kulvinder Kaur: 'कंगना रनौत को तमाचा जड़ने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपए इनाम'

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 10:44 AM IST

हरियाणा डेस्क: 1 lakh Prize to CISF constable Kulvinder Kaur बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीतिक गलियारे तक का सफर तय कर चुकीं हैं। कंगना भाजपा की टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। लेकिन कल यानि 6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को सुरक्षा में तैनात एक महिला CISF कांस्टेबल ने थप्प जड़ दिया, जिसके बाद से सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद मोहाली के जीरकपुर के व्यापारी शिवराज सिंह बैंस ने कंगना रनौत को झापड़ मारने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। व्यापारी ने ये बात वीडियो जारी करके कही है।

Read More: Emotional Letter for Thief: ‘आदरणीय चोर साहब मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए…मेरा बेटा घूमने के लिए रो रहा है’ बाइक चोरी होने पर युवक ने चोर के लिए लिखा भावुक पत्र

1 lakh Prize to CISF constable Kulvinder Kaur व्यापारी शिवराज सिंह बैंस ने अपने वीडियो में कहा है कि मैं कंगना रनौत को झापड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सलाम करता हूं और इस काम के लिए उन्हें 1 लाख रुपए इनाम देने का भी ऐलान करता हूं। शिवराज सिंह बैंस का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Read More: Model Code of Conduct removed: देशभर से हटाई गई चुनाव आदर्श आचार संहिता.. अब रुके हुए सरकारी कामों में आएगी तेजी, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पत्र..

बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला के एक गरीब किसान की बेटी हैं, जोकि कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयानों से काफी नाराज हैं। इस थप्पड़ कांड के वायरल वीडियो में खुद कुलविंदर कौर ये कहती नजर आ रही हैं कि कंगना ने ये बयान दिया था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपए में बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां भी वहां मौजूद थीं, जिसके बाद से कई लोग सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में आ गए हैं।

Read More: Top 10 Young MPs: ये हैं देश के टॉप 10 युवा सांसद, लोकसभा चुनाव में दिग्गजों को दी मात, चुनाव जीतकर बनाई अपनी अलग पहचान

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो