Businessman spent Rs 7.70 lakh for VIP number '7777'

VIP Number Plate Price: बिजनेसमैन ने VIP नंबर प्लेट ‘7777’ के लिए पानी की तरह बहाए पैसे! कीमत जानकर खिंसक जाएगी पैरों तले जमीन

VIP Number Plate Price: बिजनेसमैन ने VIP नंबर प्लेट '7777' के लिए पानी की तरह बहाए पैसे! Businessman spent Rs 7.70 lakh for VIP number '7777'

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2024 / 03:27 PM IST
,
Published Date: January 15, 2024 3:27 pm IST

Businessman spent Rs 7.70 lakh for VIP number ‘7777’: लग्जरी कार के साथ-साथ लोग VIP नंबर के भी दिवाने होते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन VIP नंबर्स के लिए कितनी रकम चुकानी पड़ती है..? जानकारी के लिए बता दें कि इन VIP नंबर प्लेट की रकम इतनी मोटी होती है कि इसके बदले आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं।

Read more: Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स

VIP नंबर ‘7777’ के लिए खर्च किए 7.70 लाख रुपये

दरअसल, एक बिजनेसमैन ने अपनी BMW i7 इलेक्ट्रिक कार के लिए  ‘7777’ नंबर को नीलामी में खरीदा है। जानकर आपको हैरानी होगी की इस बिजनेसमैन ने इस नंबर प्लेट के लिए लगभग 7.70 लाख रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, ये कार भी बेदह खास है, जिसकी कीमत 2.03 करोड़ रुपये से शुरू होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फेयरफ्यूचर ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी के एमडी डॉ. एस. राज ने इस नंबर को 7.70 लाख रुपये में खरीदा है। उनके गैराज में कई लग्ज़री कारें भी शामिल हैं।

Read more: Tata PUNCH EV: इंतजार की घड़ी खत्म.. इस दिन लॉन्च होने जा रही टाटा PUNCH EV, यहां जानिए कीमत

BMW i7 के फीचर

  • BMW i7 के बैटरी की बात करें तो इसमें 101.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आता है।
  • सिंगल चार्ज में ये कार 625 किमी का रेंज देती है। ये महज 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
  • ये महज 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
  • 195kW के चार्जर से ये कार महज 34 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।
  • BMW i7 में 31.3 इंच 8K टचस्क्रीन डिस्प्ले, और 12.3 इंच कर्वड डिजिटल कॉकपिट, 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मसाज फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें शामिल हैं।
  • इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।