Bus Permit Check: एक साथ 600 यात्री बसों का परमिट रद्द, इस वजह से परिवहन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

Bus Permit Check: एक साथ 600 यात्री बसों का परमिट रद्द, इस वजह से परिवहन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 01:02 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 01:02 PM IST

चंडीगढ़: Bus Permit Check प्रदेश के परिवहन विभाग ने बस मालिकों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पंजाब मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 80ए का पालन करते हुए बसों का संचालन नहीं करने वाले बसों की परमिट रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है ​कि सरकार ने एक साथ 600 बसों की परमिट रद्द की है। सरकार के इस फैसले के बाद बस मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: Latest Sexy Video : देसी गर्ल ने कर दी हद पार.. कैमरे के सामने ही ​दे दिए Sexy Pose, वीडियो देख मलने लगेंगे आंखें

Bus Permit Check वहीं, बसों की परमिट रद्द किए जाने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि यह आदेश परिवहन क्षेत्र में स्टेज कैरेज परमिटों की अवैध क्लबिंग और उपयोग से संबंधित अनियमितताओं के मुद्दे हल करने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियम 80-ए का उल्लंघन करने वाले परमिटों की उचित कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से डी-क्लबिंग की जाए और उनकी वास्तविक स्थिति बहाल की जाए।

Read More: aaj sone ka bhav 2024: फिर बढ़े सोने चांदी के दाम, जानें आपके शहर में क्या है आज का ताजा भाव 

गौरतलब है कि ये आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विभाग को मिल रही कानूनी चुनौतियों में वृद्धि को देखते हुए जारी किए गए हैं। कोर्ट में विभिन्न ऑपरेटरों ने रूटों से संबंधित समय-सारणी में अवैध तरीके से क्लब किए गए या कंपोजिट स्टेज कैरेज परमिटों की वैधता को चुनौती दी है। मंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य कुछ बड़े परिवहन ऑपरेटरों द्वारा परमिटों की अवैध क्लबिंग से लिए जा रहे अनुचित लाभों को समाप्त करना है।

Read More: : Internet Service Suspended : इस राज्य में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने की घोषणा, जानें इस फैसले की वजह

इस कदम से छोटे और मध्यम बस ऑपरेटरों के लिए अधिक समानता वाला माहौल बनेगा। परमिटों की अवैध क्लबिंग से उत्पन्न स्थिति को लेकर भुल्लर ने कहा कि जांच में ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं, जहां परमिटों को न केवल अवैध तरीके से क्लब किया गया था, बल्कि विभाग के अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर परमिट जारी किए गए।

Read More: Vitamin B12 Fruit: ये फल खाने से कभी नहीं होगी विटामिन बी-12 की कमी

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो