Uttarakhand Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत, 15 लोग हुए घायल

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पौड़ी शहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 07:38 PM IST

देहरादून : Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पौड़ी शहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी। वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें : 5 Naxalites killed in Bijapur: बीजापुर में फिर ढेर हुए 5 नक्सली, 2 महिला समेत सभी के शव बरामद

बस में सवार थे 20 लोग

Uttarakhand Road Accident: प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया.साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए।

यह भी पढ़ें : Amravati Maharashtra News: दूषित पानी पीने से बिगड़ी 100 मजदूरों की तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल 

रितु खंडूरी ने जताया दु:ख

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी -सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp