बेंगलुरू में बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक घायल

बेंगलुरू में बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक घायल

बेंगलुरू में बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक घायल
Modified Date: August 13, 2024 / 04:46 pm IST
Published Date: August 13, 2024 4:46 pm IST

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की चालक के नियंत्रण से बाहर हुई बस ने एक ‘फ्लाई ओवर’ पर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बस के अंदर लगे ‘सीसीटीवी’ कैमरे में दुर्घटना का घटनाक्रम रिकार्ड हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि बस चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद आगे चल रही कई मोटरसाइकिल और कारों से टकरा गयी।

बस का परिचालक चालक से ब्रेक लगाने के लिए कह रहा था। बस के रुकते ही चालक और परिचालक बस की चपेट में आकर दर्द से कराह रहे एक व्यक्ति की मदद के लिए बाहर निकलते दिखाई दिए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेब्बल फ्लाईओवर पर हुई।

बीएमटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका पैर ‘फ्रैक्चर’ हो गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में