Bullet Train: जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, समय की होगी बचत, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया अपडेट
Bullet Train: जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, समय की होगी बचत, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया अपडेट
Bullet Train
Bullet Train: यात्रियों को एक बार नई सौगात मिलने वाली है। जिसे लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया अपडेट दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब जल्द ही बुलेट ट्रेन भी पटरियों पर दौड़ने लगेगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच एक हिस्से में 2026 तक इस ट्रेन का संचालन हो जाएगा जिसके बाद यह 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ सकती है। इसके साथ ही रेलमंत्री ने कहा कि सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही ऐसी योजना थी। साथ ही ये भी बताया कि ट पर मेट्रो का संचालन कब होगा अभी इसका निश्चित समय नहीं दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रॉजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण 100 फीसदी हो चुका है और शेड्यूल के मुताबिक ढांचों का निर्माण हो रहा है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच 8 नदी पुल बन चुके हैं और 272 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। अहमदाबाद के साबरमती में टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं मुंबई के बीकेसी कॉम्पलेक्स में भी फाउंडेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।
बता दें कि यह बुलेट ट्रेन 2016 में सामने आया था जिसकी आधारशिला 2017 में रखी गई जिसका कार्य बीते साल 2023 तक पूरा हो जाना था लेकिन भूमिअधिग्रहण के कार्य में देरी की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो सका। लेकिन अब जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और कंस्ट्रक्शन का काम भी तेजी से होने लगा है। हालांकि, पूरे रूट पर ट्रेन का संचालन कब तक होगा, इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
Bullet Train: वहीं मुंबई से लेकर अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का सफर लगभग 508 किलोमीटर का होगा। साथ ही इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जिससे मुंबई और अहमदाबाद का सफर महज 2 घंटे 7 मिनट में ही पूरा हो जाएगा। जो कि अभी इसकी दूरी 5 घंटे है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



