बुलेट ट्रेन मार्ग हादसा : जान गंवाने वाले तीन श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया

बुलेट ट्रेन मार्ग हादसा : जान गंवाने वाले तीन श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 08:21 PM IST

अहमदाबाद, छह नवंबर (भाषा) गुजरात के आणंद में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे में एक निर्माणाधीन स्थल पर अस्थायी ढांचा गिरने की घटना में जान गंवाने वाले तीन श्रमिकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वसाड के पास माही नदी के अंदर खंभे की आधारशिला रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्टील और कंक्रीट ब्लॉक से बना अस्थायी ढांचा मंगलवार शाम गिर जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

परियोजना को क्रियान्वित कर रही कंपनी ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया, “आणंद जिले में माही नदी स्थल पर हुई घटना से हम बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और हमने उन्हें 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। हम कारणों की जांच करने और स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता ने एक बयान में बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस क्षेत्र में हुई, जहां आम तौर पर मजदूरों का जाना जरूरी नहीं था।

उन्होंने बताया कि इसके बावजूद चार मजदूर वहां मौजूद थे।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो गुजरात के रहने वाले थे जबकि तीसरा बिहार का निवासी था।

मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल लाइन का निर्माण जापान की ‘शिंकानसेन’ तकनीक का उपयोग कर किया जा रहा है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश