अलवर में एक वांछित ‘हिस्ट्रीशीटर’ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

अलवर में एक वांछित ‘हिस्ट्रीशीटर’ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 04:35 PM IST

जयपुर, 27 जून (भाषा) राजस्थान में अलवर जिले के मन्नाका गांव में बृहस्पतिवार को एक वांछित ‘हिस्ट्रीशीटर’ के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मन्नाका गांव में शनिवार को पुलिस दल ने वांछित ‘हिस्ट्रीशीटर’ फिरोज खान को पकड़ा था। उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस दल से उसे छुडवा लिया और वह फरार हो गया।

अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर के नगर सुधार न्यास (यूआईटी) ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया है ।

उन्होंने बताया कि फिरोज खान ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया था जिसे नोटिस के बाद तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फरार ‘हिस्ट्रीशीटर’ पर पहले से ही लूट, डकैती और हत्या का प्रयास के कई प्रकरण दर्ज हैं । उनके अनुसार शनिवार को पुलिस दल ने जब उसे पकड़ा था, तब उसके परिवार की महिलाओं ने उसे छुडा लिया था और वह फरार हो गया था।

सिंह ने बताया कि यूआईटी ने सरकारी जमीन पर किये गये अवैध निर्माण को तोड़ने के लिये चिन्हित किया था, उसी के तहत सरकारी जमीन को खाली करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी गड़बड़ी न हो, इसके लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार