गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा भारत-नेपाल सीमा, जवान ने घंटेभर तक की हवाई फायरिंग, कैंप और इलाके में दहशत, अफसरों ने बताया मानसिक रोगी

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा भारत-नेपाल सीमा, जवान ने घंटेभर तक की हवाई फायरिंग, कैंप और इलाके में दहशत, अफसरों ने बताया मानसिक रोगी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान ने हवा में अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। शनिवार की इस घटना में जवान ने करीब घंटे भर में 200 से ज्यादा गोलियां हवा में फायर कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

पढ़ें- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डीएसपी हिजबुल के दो आतंकियों के सा…

पिल्टोला सीमा चौकी पर एसएसबी कैंप में दोपहर तीन बजे के आसपास गोलियां की तड़तड़ाहट सुनाई दी। करीब पौन घंटे तक ये गोलियां हवा में फायर होती रही। फायरिंग की इस घटना से कैंप के साथ आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। एसएसबी के अफसर मौके पर पहुंचकर जवान को रोका। अफसरों की माने तो जवान मानसिक परेशानी में है। हालांकि इसके फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें- कोलकाता के बेलूर मठ से पीएम मोदी का संबोधन, देश के युवाओं को दिया य…

एसपी के मुताबिक राजस्थान निवासी जवान अभय कुमार ने कैंप में रखी इसांस राइफल निकालकर हवाई फायर करना शुरू कर दिया। मामले की जांच जारी है। जवान से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें- सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले…

बदमाशों ने 12 गाड़ियों में लगाई आग