Bulandshahr Truck Accident: त्रिलोक चन्द/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इन हादसों में अब बुलंदशहर भी शामिल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि बुलंदशहर के NH-34 में अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा। पुल से नीचे गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे की वजह से ग्रामीणों में अफरातफरी मची गई है।
Bulandshahr Truck Accident: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बता दें कि यह मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र NH 34 के बिलसूरी पुल का है।