Truck Accident: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे जा गिरा अनियंत्रित ट्रक, कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को जिंदा बाहर निकाला गया

Bulandshahr Truck Accident: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा जा अनियंत्रित ट्रक, कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को जिंदा बाहर निकाला गया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 12:06 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 12:14 PM IST

Bulandshahr Truck Accident: त्रिलोक चन्द/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इन हादसों में अब बुलंदशहर भी शामिल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि बुलंदशहर के NH-34 में अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा। पु​ल से नीचे गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे की वजह से ग्रामीणों में अफरातफरी मची गई है।

Read more: Arvind Kejriwal Bail: ‘अंतरिम बेल मिलने का मतलब ये नहीं कि आप अपराध मुक्त हो गए हैं’, केजरीवाल की जमानत पर भाजपा नेता का बड़ा बयान 

Bulandshahr Truck Accident: घटना की सूचना ​मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बता दें कि यह मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र NH 34 के बिलसूरी पुल का है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp