Pune Road Accident: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुणे में बीती रात एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और कई मीटर तक घिसटता चला गया। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुणे सिटी के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही जारी है। थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। डीसीपी से कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुणे पुलिस ने इस मामले में पोर्शे कार के नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जो रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा है। पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मागर ने कहा कि हमने यह पता लगाने के लिए नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया है कि उसने शराब पी थी या नहीं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आसपास खड़े लोग कार ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दुर्घटना के बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया, जिन्होंने उसे पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई की।
Pune Road Accident: बताया जा रहा है कि लग्जरी कार चला रहा युवक आधी रात को पार्टी करने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार के युवक की खूब पिटाई की। इस दौरान लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुणे में बड़ा सड़क हादसा..
एक बड़े बिल्डर के बेटे ने अपनी 4 करोड़ की पोर्शे कार से बाइक सवार को टक्कर मारी.
बाइक सवार लड़का-लड़की की मौके पर मौत.
घटना देर रात 3.30 बजे की हैं.#Maharashtra pic.twitter.com/hEAIlyiOvf
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) May 19, 2024