रांची: Budget session of Jharkhand Assembly begins today झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बार के बजट सत्र में कुल 17 कार्यदिवस होंगे और यह 24 मार्च को समाप्त होगा। बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन के अभिभाषण से प्रारंभ होगा और सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीन मार्च को बजट पेश करेगी।
Budget session of Jharkhand Assembly begins today विधानसभा सचिवालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन मार्च को बजट पेश किये जाने के बाद होली की छुट्टियां हो जाएंगी, जिनके बाद बजट सत्र की कार्यवाही पुन: 13 मार्च से जारी रहेगी।
बजट सत्र के सदुपयोग के लिए विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की, जिनमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, विपक्षी विधायक सरयू राय एवं विनोद कुमार सिंह शामिल हुए।