बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बराबर का महत्व दिया गया: अगप

बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बराबर का महत्व दिया गया: अगप

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 06:02 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) असम गण परिषद (अगप) ने बुधवार को आम बजट 2024-25 का स्वागत करते हुए इसे रोजगारोन्मुखी करार दिया और कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बराबर का महत्व दिया गया है।

राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए अगप के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने कहा, ‘‘यह बजट देश की माताओं और बहनों के लिए है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जरूरी कृषि, सेवा और विनिर्माण तीनों क्षेत्रों को बराबर का महत्व दिया गया है। इससे विकास की ऊंची दर हासिल करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि यह किसान हितैषी बजट है तथा रोजगार निर्माण करने वाला भी है क्योंकि सरकार ने अवसंरचना विकास पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च करने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि इसमें कौशल विकास पर खासा जोर दिया गया है जो बेरोजगारी की समस्या को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा।

असम में हर साल आने वाली बाढ़ का हवाला देते हुए उन्होंने राज्य को आर्थिक मदद दिए जाने की गुजारिश की और इसका स्थायी समाधान निकालने की भी मांग की।

उन्होंने असम में चाय उद्योग के लिए विशेष पैकेज देने और चाय की जांच की प्रयोगशालाएं स्थापित करने की भी मांग की।

वैश्य से पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए शिव सेना के मिलिंद देवड़ा ने सरकार को रोजगार निर्माण और देश में विनिर्माण पर जोर देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि वधावन में 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली बंदरगाह परियोजना महाराष्ट्र के विकास के लिए पासा पलटने वाली साबित होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र व महाराष्ट्र सरकार की नीतियों के कारण नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में आज विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां 10 हजार करोड़ रुपये की इस्पात परियोजना शुरू की जा रही है जिससे 7,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव