बजट 2020-21, कार्पोरेट टैक्स में भारी कमी की गई, 5 लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

बजट 2020-21, कार्पोरेट टैक्स में भारी कमी की गई, 5 लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

  •  
  • Publish Date - February 1, 2020 / 07:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने बजट में टैक्स पेयर्स और कॉर्पोरेट टैक्स में बड़ी राहत दी है। जानिए बजट में टैक्स को लेकर क्या बातें कही गई

पढ़ें- बजट 2020-21, तेजस जैसी और नई ट्रेनें होंगी शुरू, 150 नई ट्रेन PPP मॉडल पर चल…

5 लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

12.50 से 15 लाख तक 25 फीसदी टैक्स

10 से 12.5 लाख तक 20 फीसदी टैक्स

7.5 से 10 लाख तक 15 फीसदी टैक्स

15 लाख से ज्यादा कमाई पर 30 फीसदी टैक्स 

10 प्रतिशत आर्थिक विकास दर हासिल करने का लक्ष्य

2020-21 में 10 प्रतिशत आर्थिक विकास दर हासिल करने का लक्ष्य

3.8 फीसदी वित्तीय घाटे का अनुमान

भारत में कॉरपोरेट टैक्स सबसे कम

जनवरी में 1.1 करोड़ का टैक्स कलेक्शन

टैक्स देने वालों को बड़ी राहत

5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं

5 लाख से 7.5 लाख तक 10 फीसदी टैक्स

7.5 लाख से 10 लाख की आमदनी तक 15 प्रतिशत टैक्स

10 से 12.5 लाख की आमदनी पर 20 प्रतिशत टैक्स

12.5 से 15 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्सएलआईसी का बड़ा हिस्सा सरकार बेचेगी

कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कमी

एलआईसी का IPO लाएगी सरकार

10 सरकारी बैंकों मिलाकर 4 बैंक बनेगा

 

पढ़ें- बजट 2020-21, स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 69 हजार करोड़ का प्रावधान, अब…