इस हफ्ते आपको बैंकिंग लेनदेन में थोड़ी दिक्कत आ सकती है क्योंकि चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें हर दूसरे और चौथे हफ्ते का शनिवार और हर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको इस हफ्ते बैंक जाना है और कोई जरूरी काम निपटाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।
Buddha Purnima Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के अनुसार, आज यानी 23 मई (गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा के दिन नई दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं इस बीच लोकसभा के छठें चरण का मतदान 25 मई को है। इस दिन नजरुल जयंती भी है। ऐसे में त्रिपुरा और ओडिशा के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित को जरूरी काम पूरा करना है तो आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक ही अपने काम की प्लानिंग करें।