नई दिल्ली: देश की सियासत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल को गुरुवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 95 साल थी। प्रभु दयाल दयाल के निधन से सियासत में शोक की लहर है। बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा।
Read More: बदले गए राजधानी रायपुर के चार थाना प्रभारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
मायावती के पिता प्रभु दयान के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावतीजी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020