हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 01:11 PM IST

अंबाला, 25 जनवरी (भाषा) हरियाणा मे अंबाला के नारायणगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि शुक्रवार शाम जब बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा अपने दोस्तों- पुनीत और गुगल के साथ अपनी कार में थे तब उनपर हमला हुआ था। इस हमले में पुनीत को भी गोली लगी।

पुलिस के अनुसार हमले के बाद हरबिलास और पुनीत को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया जहां हरबिलास ने देर रात दम तोड़ लिया । पुनीत की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

पुलिस ने कहा कि हमलावरों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है।

नारायणगढ़ थाने के प्रभारी ललित कुमार जांच शुरू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

अंबाला के पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बताया कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया है।

अंबाला के बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए ।

हरबिलास ने नारायणगढ़ से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पाये थे।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत