कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ाएगा, जिसमें बिना बाड़ वाले हिस्सों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चौधरी ने कोलकाता के निकट सीमा सुरक्षा बल की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बात कही।
उन्होंने कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि नदिया, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जैसे जिलों में निगरानी बढ़ाई जाएगी और सीमा के बिना बाड़ वाले हिस्सों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “सीसीटीवी निगरानी बढाने के साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाएगी तथा खुफिया नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा।”
चौधरी ने कहा कि बीएसएफ अवैध सीमा पार घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ पूर्ण समन्वय में काम कर रहा है।
महानिदेशक दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में 20 महिला बीएसएफ कर्मियों से मिलने आए थे, जिन्होंने 53 दिवसीय गंगा नदी राफ्टिंग अभियान पूरा किया है, जिसमें गंगोत्री से गंगासागर तक 2,500 किलोमीटर की दूरी तय की गई है। गंगासागर में नदी बंगाल की खाड़ी से मिलती है। इसका आयोजन बीएसएफ और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा किया गया था।
भाषा
प्रशांत संतोष
संतोष