बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों की महिलाओं के लिए ‘ब्यूटीशियन’ कार्यक्रम शुरू किया

बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों की महिलाओं के लिए ‘ब्यूटीशियन’ कार्यक्रम शुरू किया

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 05:11 PM IST

जम्मू, 11 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाली महिलाओं को ‘ब्यूटीशियन’ के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम सीमा के पास रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने, कौशल विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करने के बीएसएफ के प्रयासों का एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि चार सप्ताह का ‘ब्यूटीशियन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम आरएस पुरा सेक्टर की 30 महिलाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करेगा।

कार्यक्रम का पहला चरण पिछले वर्ष 16 सितंबर से 25 अक्टूबर तक 15 महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जबकि 15 प्रतिभागियों के एक अन्य समूह के साथ दूसरा चरण 23 दिसंबर को शुरू हुआ और 18 जनवरी को समाप्त होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को ‘ब्यूटीशियन’ बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और दूसरा चरण पूरा होने के बाद उन्हें उनकी विशेषज्ञता को मान्यता देने वाले प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

भाषा यासिर पारुल

पारुल