BSF, CRPF Recruitment is to be done on 74,672 posts

अग्निपथ भर्ती योजना : BSF, CRPF समेत इन अर्धसैनिक बलों में 74,672 पदों पर होनी हैं भर्तियां, यहां देखे पूरी डिटेल

BSF, CRPF Recruitment is to be done on 74,672 posts: BSF, CRPF समेत इन अर्धसैनिक बलों में 74,672 पदों पर होनी हैं भर्तियां, यहां देखे पूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 16, 2022 2:14 pm IST

Agneepath Recruitment Scheme : नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लेकर देश के कई राज्यों में हंगामा मचा हुआ है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तीनों सेनाओं में काम करने का मौका मिलेगा। इस बीच गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अर्धसैनिक बलों में नियुक्ति के लये इन अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा। देश में BSF, CRPF समेत तमाम अर्धसैनिक बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

Read More : वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, कोरोना के खिलाफ अचूक हथियार बनेगा Hybrid Immunity

करीब 75 हजार पद हैं खाली

सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि देश के अर्द्धसैनिक बलों (CAPF) में करीब 10,05,418 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 74,672 पद अभी भी खाली पड़े हैं। खाली पदों में से ज्यादातर पद कॉन्स्टेबल रैंक के हैं। बीते सालों में कोरोना वायरस की वजह से अर्द्धसैनिक बलों के इन पदों पर भर्ती नहीं हो पाई थी।

Read More : आज से खुल गए सरकारी स्कूल, प्रदेश सरकार ने किया ‘शाला प्रवेश उत्सव’ का आयोजन

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े

केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अर्द्धसैनिक बलों में पदों के खाली होने की कई वजह हैं। जैसे कि सैनिकों के रिटायरमेंट, स्वैच्छिक रिटायरमेंट और सैनिकों की मौत के कारण तेजी से पद खाली हो रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि अर्द्धसैनिक बलों के हर ग्रेड में हर साल औसतन 10 फीसदी पद खाली हो रहे हैं। संसद में जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार BSF, CRPF समेत अर्धसैनिक बलों में वर्तमान में कुल 74,672 पद खाली है। जिनके आंकड़े कुछ इस प्रकार है।

  • BSF- 20,667
  • CRPF- 14,968
  • CISF- 18,923
  • SSB- 10,190
  • असम राइफल्स- 5727
  • ITBP- 4197

Read More : ‘अग्निवीर नहीं उल्लूवीर कहिए…’, पूर्व IAS ने ‘अग्निपथ योजना’ पर किया कटाक्ष, यूजर्स ने ऐसे दिया रिएक्शन

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें