बीएसएफ ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा, तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया

बीएसएफ ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा, तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 11:22 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 11:22 PM IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में तस्करी और घुसपैठ के कई प्रयासों को विफल करते हुए 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया और तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा, बीएसएफ जवानों ने इन अभियानों के दौरान प्रतिबंधित फेंसेडिल की 1,236 बोतलें जब्त कीं और 18 मवेशियों को बरामद किया।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक बयान के अनुसार, 14 जनवरी को उत्तर 24 परगना में चारमुराशी सीमा चौकी (बीओपी) पर बीएसएफ कर्मियों ने 6-8 व्यक्तियों को छोटे पैकेट और धारदार हथियार ले जाते हुए देखा।

बयान में कहा गया है, “जवानों ने बदमाशों को चुनौती दी, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और आक्रामक तरीके से आगे बढ़े। जवाब में, बीएसएफ के जवानों ने एक स्टन ग्रेनेड फेंका, लेकिन तस्करों ने धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे जवानों की जान खतरे में पड़ गई। आत्मरक्षा में, बीएसएफ ने हवा में छह गोलियां चलाईं, जिससे तस्कर अंधेरे की आड़ में भाग गए।’’

नादिया जिले में एक अलग अभियान में, नूनागंज सीमा चौकी से बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तीन बांग्लादेशी पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन गाय बरामद कीं।

इसके अलावा, बीएसएफ के जवानों ने उत्तर 24 परगना में 10 और मालदा जिले में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा।

भाषा नोमान देवेंद्र

देवेंद्र