BSF Bus Accident In J&K : खाई में गिरी BSF की बस, अब तक तीन जवान हुए शहीद, कई अन्य की हालत गंभीर

BSF Bus Accident In J&K : जवानों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 09:34 PM IST

श्रीनगर : BSF Bus Accident In J&K : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जवानों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं और कई जवान घायल है। घायल जवानों में से कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Firing On Convoy of Congress MLA : कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक के काफिले पर फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, दोनों की हालत गंभीर 

घायलों का इलाज जारी

BSF Bus Accident In J&K :  स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों की 52 सीटर बस अपने काफिले के साथ विधानसभा चुनाव के अगले चरण के लिए जा रही थी। इस बस में 35 जवान सवार थे। सभी घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है।

बीएसएफ की तरफ से अधिकारियों ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहाल इलाके में एक खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp