पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
Modified Date: October 8, 2023 / 12:22 pm IST
Published Date: October 8, 2023 12:22 pm IST

फिरोजपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर में गजनी वाला गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में सीमा पार कर भारत आ गया और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को बाद में मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

भाषा अभिषेक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में