सीमा पर सहयोग के लिए बीएसएफ और बीजीबी ने अनौपचारिक बैठक की

सीमा पर सहयोग के लिए बीएसएफ और बीजीबी ने अनौपचारिक बैठक की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 06:25 PM IST

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ क्षेत्रों में बाड़ लगाने के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रयासों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की हालिया आपत्तियों के बीच दोनों बलों ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर एक अनौपचारिक बैठक की।

सीमा पर आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित बैठक में बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक मनिंदर पीएस पवार और बीजीबी के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर ने भाग लिया।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों बलों के बीच चर्चा में प्रभावी सीमा प्रबंधन, सीमा पर अवैध आवागमन को रोकने के उपाय, सीमा पार अपराधों से निपटने और क्षेत्र में सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि बीजीबी ने हाल ही में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ क्षेत्रों में सीमा पर बाड़ लगाने के बीएसएफ के प्रयासों पर आपत्ति जताई थी।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा सीमा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास बढ़ाने का संकल्प लिया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश