कल से शुरू हो रही BSEB 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, जूता पहनकर एग्जाम नहीं दे पाएंगे छात्र, पहुंचना होगा 30 मिनट पहले

कल से शुरू हो रही BSEB 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, जूता पहनकर एग्जाम नहीं दे पाएंगे छात्र! BSEB 12th Board Exam Start From Tomorrow

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पटना: BSEB 12th Board Exam बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कल से यानि 1 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। जारी निर्देश के अनुसार BSEB के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Bihar Board 10th and 12th exams) दो श‍िफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली श‍िफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी श‍िफ्ट दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी।

Read More: नाना बने अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर पर गूंजी किलकारी

BSEB 12th Board Exam छात्रों को बता दें कि तीन घंटे का पेपर होगा और छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्‍त समय मिलेगा, जिसमें वे अपना पेपर पढ़ सकते हैं और ये समझ सकते हैं कि उन्‍हें पेपर कैसे देना है। कौन से प्रश्‍न के उत्तर उन्‍हें आते हैं और किन प्रश्‍नों को उन्‍हें सबसे आखिर में बनाना है। इस 15 मिनट के दौरान छात्रों को पेपर देखने की अनुमति तो होगी, लेकिन वह कुछ लिख नहीं पाएंगे।

Read More: प्रदेश में आगे बढ़ेगी बोर्ड परीक्षाएं! स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- एग्जाम जब भी होंगे ऑफलाइन ही होंगे 

छात्र नीचे दी गई बातों का ध्‍यान रखें

  • पहला पेपर मैथ्‍स और हिन्‍दी का है, इसलिये इसकी तैयारी अच्‍छी तरह करके जाएं।
  • छात्रों को अपना सैनिटाइजर साथ रखना होगा।
  • बीएसईबी कक्षा 12 एडमिट कार्ड (BSEB Class 12 admit card), परीक्षा देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण डॉक्‍यूमेंट है। इसके बिना परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
  • फेस मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • दोनों पाली की परीक्षा कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन होगा, इसलिये सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखें।
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सख्त वर्जित है।
  • परीक्षा हॉल में जूता मोजा पहनकर जाना मना है। इसलिये परीक्षा देने चप्‍पल पहनकर जाएं। लडकियां खुली हुई सैंडल पहनकर परीक्षा देने जा सकती हैं।