पटना: BSEB 12th Board Exam बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कल से यानि 1 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। जारी निर्देश के अनुसार BSEB के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Bihar Board 10th and 12th exams) दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी।
Read More: नाना बने अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर पर गूंजी किलकारी
BSEB 12th Board Exam छात्रों को बता दें कि तीन घंटे का पेपर होगा और छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, जिसमें वे अपना पेपर पढ़ सकते हैं और ये समझ सकते हैं कि उन्हें पेपर कैसे देना है। कौन से प्रश्न के उत्तर उन्हें आते हैं और किन प्रश्नों को उन्हें सबसे आखिर में बनाना है। इस 15 मिनट के दौरान छात्रों को पेपर देखने की अनुमति तो होगी, लेकिन वह कुछ लिख नहीं पाएंगे।