LIVE NOW
India News Today Live Update 15 june : POCSO मामले में अपने खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट पर बीएस येदियुरप्पा का बयान, कहा- ‘मैं 17 जून को अदालत में पेश होऊंगा…’

India News Today Live Update 15 june : POCSO मामले में अपने खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट पर बीएस येदियुरप्पा का बयान, कहा- 'मैं 17 जून को अदालत में पेश होऊंगा...'

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 08:00 AM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 02:42 PM IST

India News Today Live Update 15 june : बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने POCSO मामले में अपने खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट पर कहा, “कुछ जरूरी काम था इसलिए मैं दिल्ली गया था। मैंने संबंधित लोगों से कहा कि मैं 17 तारीख को वापस आऊंगा… सबको सब पता है और मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे न्याय मिलेगा… मैं 17 जून को अदालत में पेश होऊंगा…”

 

 

पीएम मोदी ने इटली से रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में एक बहुत ही अच्छा दिन रहा। विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाएं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाएं। मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।” इस दौरान उन्होंने स्वागत के लिए इटली के लोगों का आभार जताया।