जयपुर, राजस्थान। जयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 14 साल की लड़की से रेप करने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई है।
नाबालिग के परिवार वाले जब उसे तलाश करते हुए जंगल तक पहुंचे तो वहां पर उसका शव देखकर सिहर उठे। शव की हालत ऐसी थी कि पुलिस भी दंग रह गई। मामला बूंदी जिले के बसोली थाना इलाके में स्थित खीया ग्राम पंचायत के एक गांव का है। पुलिस ने बताया कि 14 साल की बच्ची करीब दस साल से अपने मौसा के पास रह रही थी।
पढ़े- महिला ने मकान मालिक से बनाए शारीरिक संबंध, फिर मांगे 15 लाख, 3 महिला समेत चार गिरफ्तार
वह लगभग हर रोज की तरह गुरुवार दोपहर भी अपनी आठ दस बकरियों को चराने के लिए जंगल गई थी। शाम होने तक उसे लौटना था लेकिन वह कल रात होने पर भी नहीं लौटी।
उसकी तलाश में जब परिजन और गांव वाले निकले तो उसका शव जंगल में पाया। बकरियां भी पास ही थीं। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि बच्ची से रेप किया गया है और उसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है पहचान छुपाने के लिए ।
पांच मिनट के लिए लगा हम अब जिंदा नहीं बचेंगे:…
51 mins agoपंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी
60 mins ago