मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 7, 2021 12:24 pm IST

इंफाल, सात फरवरी (भाषा) मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने बिष्णुपुर जिले में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मादक पदार्थ शनिवार रात इबुधोउमंदिर के पास तांगजेंग में जांच के दौरान बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि थांगकोशात गुइते नाम के एक व्यक्ति ने यह मादक पदार्थ एक थैले में साबुनदानियों के भीतर छिपा रखा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस व्यक्ति के साथ मौजूद थांगसेई गुइते और वारेपम रमेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों और जब्त मादक पदार्थ को कुंबी पुलिस थाने को सौंप दिया गया है तथा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में