Behan ki Jalti chita me kooda bhai: भीलवाड़ा। बीते दिन ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लेकिन इसी बीचे एक और हृदय विदारक घटना राजस्थआन के भीलवाड़ा शहर से सामने निकल कर आ रही है। दरअसल, शहर के नजदीक इलाके में एक बहन भाई के प्रेम के चर्चे हो रहे हैं।
Behan ki Jalti chita me kooda bhai: गांव वालों ने अपनी आंखों के सामने ऐसा नजारा देखा है कि हर कोई हैरान है। पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब श्मशान घाट में एक चिता जल रही थी और एक शख्स उसमे कूद गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है। उसके बचने के चांस बेहद कम हैं।
Behan ki Jalti chita me kooda bhai: भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके में मांकियास गांव में रहने वाली मीना नाम की युवती की बुधवार को मौत हो गई। परिवार को इसकी जानकारी गुरुवार को मिल सकी। गुरुवार दोपहर परिवार ने मीना का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की। रिश्तेदार पहुंचने लगे और शाम होने से पहले परिवार की बेटी को अंतिम विदाई दे दी गई।
Behan ki Jalti chita me kooda bhai: परिवार के लोग शमशान में बैठे थे और चिता की आग ठंडी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मीना का चचेरा भाई सुखदेव भी वहीं बैठा था। अचानक वह दौड़ता हुआ चिता पर कूद गया और मीना का नाम लेकर जोर जोर से रोने लगा। युवक की इस हरकत को देखकर परिवार वालों के हाथ पैर फूल गए। बाद में उस पर पानी फेंका गया। उसे तुरंत नीचे उतारा गया और आखिर में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Behan ki Jalti chita me kooda bhai: शुक्रवार की सवेरे डॉक्टर्स ने कहा कि वह अस्सी फीसदी तक जल चुका है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गांव के लोगों ने कहा कि बहन भाई में ऐसा प्रेम आज तक नहीं देखा। परिवार का कहना था कि सुखदेव अपनी बहन मीना से बहुत प्रेम करता था।
ये भी पढ़ें- अब पुरूषों को भी मिलेगी बच्चों को देखभाल करने के लिए छुट्टी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, आदेश जारी
ये भी पढ़ें- NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा, भोपाल में छपता था ‘देश विरोधी साहित्य’, मदरसों में बांटकर किया जाता था ऐसा काम