नदी में समां गई दो मासूमों की जिंदगी, नहाने के दौरान हो गया ये बड़ा हादसा
नदी में समां गई दो मासूमों की जिंदगी, नहाने के दौरान हो गया ये बड़ा हादसा, Brother and sister die after drowning in Ganga river
Fire In Private School
रायबरेली (उप्र): रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में भाई-बहन की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मत्तू मजरे रालपुर गांव के रामनरेश की बेटी गुड़िया (13) एवं बेटा कृष्णा (11) मल्लाही गंगा घाट पर पहुंचे और स्नान करने लगे। उनके अनुसार गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद मां सीमा वहां पहुंची तो कपड़े नदी किनारे रखे मिले, इस पर उसने शोर मचाया।
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची एवं गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने नदी से दोनों के शव बरामद किए। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

Facebook



