उत्तरी सिक्किम के जीमा में बीआरओ ने बनाया नया बेली पुल

उत्तरी सिक्किम के जीमा में बीआरओ ने बनाया नया बेली पुल

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 01:18 PM IST

गंगटोक, 18 सितंबर (भाषा) सिक्किम के मंगन जिले के अंतर्गत जीमा में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक नए बेली पुल का निर्माण किया है, जिससे लाचेन घाटी से चीन सीमा तक सड़क संपर्क बहाल हो गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

लाचेन चू नदी में आई बाढ़ के कारण 29 मई को उत्तरी सिक्किम के जीमा में स्थित यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

बीआरओ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘स्वास्तिक’ परियोजना के तहत बीआरओ श्रमिकों ने 24 अगस्त को एक नए बेली पुल का निर्माण शुरू किया और यह एक महीने से भी कम समय में 16 सितंबर को पूरा हो गया।

इस पुल का निर्माण होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि चीन सीमा की ओर तैनात सशस्त्र बलों को भी इससे लाभ मिलेगा।

भाषा यासिर शोभना

शोभना